Tilak Varma Win Best Fielder Of The Series Award : भारतीय टीम ने जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने विस्फोटक शतक लगाया। तिलक वर्मा को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके अलावा उन्हें एक और बड़ा अवॉर्ड मिला। उन्हें जबरदस्त फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
तिलक वर्मा को बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज मेडल मिला
दरअसल तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी जबरदस्त फील्डिंग की। उन्होंने कई सारे बेहतरीन कैच पकड़े। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने जिस तरह से एडेन मार्करम का कैच पकड़ा था, उसकी वजह से उन्हें बेस्ट फील्डर मेडल दिया गया। रवि बिश्नोई ने चौथे और तिलक वर्मा ने ओवरऑल सीरीज के लिए बेस्ट फील्डर का मेडल जीता।
तिलक के साथ संजू सैमसन भी इस रेस में थे लेकिन तिलक उनसे आगे निकल गए और यह मेडल अपने नाम कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें यह मेडल पहनाया। मेडल मिलने के बाद तिलक वर्मा ने रिंकू सिंह के मशहूर कथन को दोहराया और कहा कि यह भगवान का प्लान है, जैसा रिंकू सिंह कहते हैं।
तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने लगाया तूफानी शतक
आपको बता दें कि तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी चौथे टी20 मैच के दौरान की। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए महज 93 गेंद पर 210 रनों की साझेदारी कर डाली। टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। तिलक वर्मा ने मात्र 47 गेंद पर 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा संजू सैमसन ने भी विस्फोटक शतक लगाया। संजू सैमसन ने 56 गेंद पर 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से बुरी तरह हरा दिया।