Tilak Varma scored third consecutive hundred in T20: भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2024 की आज (23 नवंबर) से शुरुआत हो चुकी है और इसके पहले ही दिन एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने मेघालय के खिलाफ शतकीय पारी खेली और वह टी20 फॉर्मेट में लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा नहीं किया था लेकिन अब तिलक ने इतिहास रच दिया है, जिसे दोहरा पाना शायद ही किसी के लिए जल्दी संभव हो पाए।
तिलक वर्मा ने बनाया T20 में लगातार सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का हालिया फॉर्म काफी शानदार है। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई चार मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में शतक बनाकर आए थे। उन्होंने अपनी लय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी रखी और जबरदस्त पारी खेलते हुए लगातार तीसरा शतक जड़ दिया। इस तरह उन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार तीन शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
मेघालय के खिलाफ तिलक ने 67 गेंदों में 151 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 56 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं चौथे मैच में 47 गेंदों में 120 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों में शतक बनाकर तिलक वर्मा ने एक खास क्लब में भी जगह बना ली थी, जिसमें भारत के लिए सिर्फ संजू सैमसन ही शामिल हैं। सैमसन ने सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए लगातार दो शतक बनाने का कारनामा किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शतक बनाया था। वहीं तिलक ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में ऐसा करके संजू की बराबरी कर ली थी।
बता दें कि तिलक वर्मा को आईपीएल 2025 में लिए मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है और वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। अगर वह नीलामी में उपलब्ध होते तो उनके लिए निश्चित रूप से बड़ी बोली लग सकती थी।