Fans Reacts on Tilak Varma Unbeaten Hundred: सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीसरे टी20 मुकाबले में आमने-सामने हैं। इस मैच में प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बड़ा 219/6 का स्कोर खड़ा किया है। इस टारगेट को खड़ा करने में तिलक वर्मा ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 0 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया था। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक 25 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। तिलक वर्मा की पारी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
तिलक वर्मा की शतकीय पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(वर्मा जी का लौंडा तिलक वर्मा सेंचुरियन में सेंचुरियन।)
(तिलक की बेहतरीन पारी। पहला अंतरराष्ट्रीय शतक। इस सीरीज में अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज। आने वाले दिनों में टी20 इंटरनेशनल टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बनेंगे।)
(क्या ऐतिहासिक क्षण है। तिलक वर्मा इस सदी में हलचल मचा रहे हैं। उनके साथ भारत का भविष्य उज्ज्वल दिखता है।)
(तिलक वर्मा की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 56 गेंदों पर 107* रनों की शानदार पारी एक बेहतरीन उपलब्धि है।)
(तिलक वर्मा का शतक एक शानदार उपलब्धि है। युवा भारतीय प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकते देखना शानदार है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेजी से रन बनाने की क्षमता प्रभावशाली है। आइए उम्मीद करते हैं कि यह उनके लिए एक सफल करियर की शुरुआत है।)
22 वर्षीय तिलक सीरीज के पहले दोनों मैचों में भी बढ़िया शुरुआत हासिल करने में कामयाब रहे थे, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी की और बेहतरीन पारी खेली। जिस तरह का उन्होंने इंटेंट दिखाया, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि इस युवा बल्लेबाज का भविष्य काफी उज्जवल है।