डेविड मिलर ने एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

Photo Credit: X@CricCrazyJohns
Photo Credit: X@CricCrazyJohns

David Miller Takes Tilak Varma Catch: गकेबेहरा में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। शुरुआत से ही प्रोटियाज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया है। इस बीच डेविड मिलर ने लाजावाब फील्डिंग का नजारा पेश किया। उन्होने एक हाथ से तिलक वर्मा का शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा।

Ad

डेविड मिलर के कैच ने सभी को किया हैरान

भारत के तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद फैंस को तिलक वर्मा से काफी उम्मीदें थीं, वह बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में लग रहे थे। लेकिन डेविड मिलर ने लिए उनकी पारी पर ब्रेक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारतीय पारी का आठवां ओवर कप्तान एडेन मार्करम ने किया। इस ओवर की छठी गेंद पर कवर्स की तरफ हवा में जोरदार शॉट खेला और डेविड मिलर वहां तैनात थे। उन्होंने गेंद को हवा में देखते ही अपनी दाईं तरफ जम्प लगाया और एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। मिलर के इस कैच को देखकर खुद तिलक को भी यकीन नहीं हुआ। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Ad
Ad

तिलक वर्मा 20 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले मैच में शतक ठोकने वाले संजू सैमसन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनके साथी अभिषेक वर्मा ने एक बार फिर निराश किया। वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी तेज गति से रन बनाने के चक्कर में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 15 के स्कोर तक ये तीनों बल्लेबाज आउट हो गए थे।

इसके बाद तिलक वर्मा ने 20 और अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए, जिसके चलते मेन इन ब्लू का स्कोर 50 के पार पहुंच पाया। रिंकू सिंह के पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा अवसर था, लेकिन वह 9 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया मुश्किल में फंसी दिख रही है और प्रोटियाज टीम ने अपना शिकंजा कसा हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications