5 batters fastest t20i hundred against full member nation: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने 37 गेंदों में शतक जड़ दिया और खुद का नाम उन बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया, जिन्होंने फुल मेंबर नेशन के खिलाफ सबसे तेज शतक बनाने का कारनामा किया हुआ है। अगर ओवरऑल लिस्ट में नजर डाली जाए तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया का साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने 27 गेंदों में इस कारनामे को अंजाम दिया था।हालांकि, इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर नेशन के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है।5. जॉनसन चार्ल्स (39 गेंद) बनाम दक्षिण अफ्रीकासाल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए टी20 मैच में वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी। हालांकि, इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद का नाम दर्ज करा लिया था। चार्ल्स ने 39 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था और 46 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी।4. टिम डेविड (37 गेंद) बनाम वेस्टइंडीज बस्सेटेरे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में टिम डेविड का तूफान देखने को मिला। उन्होंने 37 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया, साथ ही फुल मेंबर नेशन के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए।3. अभिषेक शर्मा (37 गेंद) बनाम इंग्लैंडइस साल की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सीरीज के आखिरी मैच में अभिषेक शर्मा का आक्रामक अंदाज देखने को मिला था और उन्होंने 54 गेंदों में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान अभिषेक ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।2. रोहित शर्मा (35 गेंद) बनाम श्रीलंकासाल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी20 मैच में रोहित शर्मा ने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था। रोहित ने 43 गेंदों में 118 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के भी शामिल रहे थे।1. डेविड मिलर (35 गेंद) बनाम बांग्लादेशबांग्लादेश के खिलाफ 2017 में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर का आतंक देखने को मिला था। मिलर ने नंबर 5 पर आकर तूफानी पारी खेली थी और सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने मैच में 36 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान मिलर ने सात चौके और नौ छक्के भी लगाए थे।