ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बताया है कि ट्रैविस हेड (Travis Head) को भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से क्यों ड्रॉप किया गया। टिम पेन के मुताबिक कैमरन ग्रीन के आ जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम का डायनेमिक्स चेंज हो गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैविस हेड काफी अनलकी रहे जो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।
ट्रैविस हेड ने मेलबर्न टेस्ट मैच में पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। टॉस के वक्त टिप पेन ने बताया कि ट्रैविस हेड को क्यों टीम से ड्रॉप किया गया।
उन्होंने कहा "एक ऑलराउंडर के आ जाने से टीम का बैलैंस थोड़ा चेंज हो गया है। हम अपनी ओपनिंग जोड़ी को सेटल करना चाहते हैं, इसलिए किसी ना किसी को ड्रॉप करना होगा। जिस बल्लेबाज की औसत 40 की हो उसे हमने काफी समय से टीम से ड्रॉप नहीं किया है। ये हमारी टीम के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि ट्रैविस हेड अनलकी रहे।"
ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करने पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। विल पुकोवस्की और डेविड वॉर्नर से ओपनिंग कराई गई, जबकि मैथ्यू वेड को मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया। यही वजह रही कि ट्रैविस हेड को टीम से ड्रॉप करना पड़ा। पहले दो टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
इयान चैपल ने हाल ही में की थी ट्रैविस हेड की आलोचना
हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने ट्रैविस हेड की काफी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था " ट्रैविस हेड ने बिल्कुल भी साबित नहीं किया है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। एक टॉप ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर उन्होंने अपनी महत्वा बिल्कुल भी साबित नहीं की है। अगर मैं ये सोचूं कि वो मेरी विरोधी टीम में हैं तो कई तरीके हैं जिससे उन्हें आउट किया जा सकता है।"
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर के आउट होने के तरीके पर मार्क वॉ ने उठाए सवाल
Published 07 Jan 2021, 12:45 IST