बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच पूर्व कप्तान संभालेगा कोचिंग की जिम्मेदारी, हुआ बड़ा ऐलान 

Australia v India: 3rd Test: Day 5 - Source: Getty
Australia v India: 3rd Test: Day 5 - Source: Getty

Cricket Australia announce Tim Paine as head coach of Prime Minister's XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से ठीक पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला किया है। जहां इस महीने के आखिर में भारत के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए पूर्व कप्तान टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI का हेड कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पेन के साथ कुछ अन्य सदस्य भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे, उनके भी नाम सामने आ गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के ठीक बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक होने वाले इस प्रैक्टिस मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है।

टिम पेन होंगे हेड कोच

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश टीम के लिए जहां पूर्व कप्तान टिम पेन मुख्य कोच की भूमिका अदा करेंगे, तो वहीं एरिन ओसबोर्न और जस्टिन मैकनेली को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला शुक्रवार को लिया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस फैसले को लेकर X पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा,

"क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस महीने के आखिर में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले (प्रैक्टिस मैच) से पहले प्राइम मिनिस्टर XI के कोचिंग स्टाफ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है, कोच एरिन ओसबोर्न और जस्टिन मैकनेली को असिस्टेंट कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।"

ऐसा रहा है टिम पेन का करियर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 2010 में डेब्यू किया, जिसके बाद वो 2021 तक खेलते रहे। पूर्व दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने में सफलता हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications