Tim Paine doesn't regret sledging Ravichandran Ashwin: 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन थे और उनके लिए यह सीरीज काफी कठिन रही थी। पेन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और वह लगातार अपने स्लेजिंग के कारण चर्चा में आ रहे थे। अक्सर उन्हें स्टंप माइक पर विपक्षी बल्लेबाजों को कुछ बोलते सुना जाता था। पेन ने रविचंद्रन अश्विन को भी स्लेज किया था। वहीं अब इस चीज को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा है कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है।
रविचंद्नन अश्विन को स्लेज करने का नहीं है अफसोस - टिम पेन
सिडनी टेस्ट में पेन ने नाथन लियोन के ओवर से पहले अश्विन को स्लेज करना शुरू कर दिया था। जब बात अधिक आगे बढ़ी तो अश्विन ने भी पेन को करारे जवाब दिए। हालांकि, पेन द्वारा कही गई चीजें आगे जाकर काफी चर्चा में रही थीं। अब पेन ने बताया है कि उन्हें इस बात का कोई भी अफसोस नहीं है। पेन ने द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट में कहा,
“मुझे इसका अफसोस नहीं है क्योंकि आज की तारीख में भी अश्विन गाबा में टेस्ट नहीं खेले हैं। मैं भारतीयों से नहीं बल्कि अश्विन से बात कर रहा था। मैंने कहा था कि हम तुम्हें गाबा ले जाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो वह हमें परेशान कर रहे थे। वह एक शानदार क्रिकेटर हैं। हर बार वो मुझे आउट कर रहे थे जिससे मुझे खीज चढ़ रही थी।”
पेन और अश्विन के बीच क्या थी पूरी बातचीत?
अश्विन जब बल्लेबाजी करने आए तो पेन ने विकेट के पीछे से कहा, "मैं तुम्हें गाबा ले जाने का इंतजार नहीं कर सकता ऐश, मैं तुम्हें बताउंगा।" इस तरह की बात बोलकर पेन कोशिश कर रहे थे कि अश्विन का ध्यान भंग हो जाए।
इसका जवाब देते हुए अश्विन ने कहा था, "उसी तरह जैसे हम तुम्हें इंडिया ले जाना चाहते हैं? वो तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी।" अश्विन का ये जवाब काफी हद तक सही साबित हुआ और पेन को भारत आने की भी जरूरत नहीं पड़ी। 39 साल के पेन के लिए गाबा में भारत के खिलाफ 2021 में खेला गया टेस्ट ही आखिरी मैच साबित हुआ।