भारतीय टीम (Indian Team) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बड़ा बयान दिया है। टिम पेन का कहना है कि वह विराट कोहली को एक आम खिलाड़ी की तरह ही लेता हूँ। मेरा उनके साथ कोई ख़ास रिश्ता भी नहीं है। विराट कोहली अन्य खिलाड़ियों की तरह ही हैं।
टिम पेन ने कहा कि लोग विराट कोहली के बारे में बहुत बातें करते हैं लेकिन मैं उन्हें आम खिलाड़ी की तरह ही लेता हूँ। उनके साथ टॉस के लिए जाता हूँ और खेलकर वापस आ जाता हूँ। मेरा उनके साथ कोई ख़ास रिश्ता भी नहीं है। वह अन्य खिलाड़ियों के जैसे ही हैं।
विराट कोहली की तारीफ भी हुई
टिम पेन ने विराट कोहली को अन्य खिलाड़ियों की तरह बताने के बाद यह भी कहा कि क्रिकेट फैन के रूप में उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी बल्लेबाजी तो पसंद है लेकिन उन्हें रन बनाते हुए नहीं देखना चाहते। इसके अलावा टिम पेन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिस्पर्धा वाली सीरीज होने की बात कही। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बाद से कुछ न कुछ बयान कंगारू टीम की तरफ से आने शुरू हो गए हैं।
इससे पहले स्टीव स्मिथ ने भी बयान देते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों को शॉर्ट गेंद डालने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से कहा था। स्मिथ ने कहा कि शॉर्ट गेंद डालना मुश्किल काम है, मैंने अपने जीवन में इन गेंदों को काफी खेला है। भारतीय गेंदबाजों को एक तरह से उन्होंने चुनौती दी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले दोनों प्रारूप में सीमित ओवर सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक डे-नाईट टेस्ट मुकाबला भी खेलेगी जो एडिलेड में होना है।