टिम पेन को रन आउट नहीं दिए जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Photo Credit - Twitter
Photo Credit - Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है और उन्होंने अपने आधे से ज्यादा विकेट गंवा दिए हैं। मार्नस लैबुशेन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है।

इस मैच के दौरान थर्ड अंपायरो द्वारा एक विवादास्पद फैसला भी देखने को मिला। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और कैमरन ग्रीन के बीच रन लेते समय तालमेल की कमी दिखी। यही वजह रही कि टिम पेन बाल-बाल आउट होते हुए बचे। टिम पेन तेजी से रन लेने के लिए दौड़े लेकिन ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दी।

इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। थर्ड अंपायर ने बार-बार रीप्ले देखने के बाद टिम पेन को नॉट आउट करार दे दिया। हालांकि इस फैसले से कई दिग्गज हैरान हैं और ट्विटर पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका मानना है कि टिम पेन आउट थे। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

टिम पेन को रन आउट नहीं दिए जाने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ने पकड़ा जबरदस्त कैच

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now