Tim Paine said India's biggest concern is Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में खेल शुरू होने से पहले बयानबाजी शुरू हो जाती है। खास तौर से यदि सीरीज ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रही हो तो उनकी तरफ से जमकर बयानबाजी होती है। ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान या पूर्व क्रिकेटर के मुंह से कुछ न कुछ बयान सुनने को मिलता ही रहता है।
अपनी कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी एक बयान दिया है। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर को भारत की सबसे बड़ी समस्या बताया है।
गौतम गंंभीर हैं भारत की सबसे बड़ी समस्या- टिम पेन
हाल ही में गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर एक बयान दिया था जिसको लेकर काफी बहस हुई थी। गंभीर के उस बयान पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी कि उनका आचरण सही नहीं है। पेन ने भी उसी बयान को लेकर बोलना शुरू किया, लेकिन वो आगे बढ़ते हुए गंभीर को लेकर ही काफी बड़ी बात बोल गए।
SEN रेडियो से बात करते हुए पेन ने कहा, "विराट की फॉर्म अच्छी नहीं है, जो चिंता की बात है। हालांकि, मेरे हिसाब से भारत के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चिंता रोहित शर्मा की बल्लेबाजी या विराट की बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनका कोच है। उनके कोच के पास दबाव में शांत रह पाने की क्षमता नहीं है।"
गंभीर और पोंटिंग के बीच क्या हुआ था?
भारत के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पोंटिंग का एक बयान आया था जिसमें उन्होंने कोहली के आंकड़ों पर चिंता जताई थी। पोंटिंग ने कहा था कि पिछले 4-5 सालों में केवल 2-3 शतक लगाने कोहली के हिसाब से काफी चिंताजनक है। इस पर गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिक्रिया दी थी।
गंभीर ने कहा था, "पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के बारे में बात करनी चाहिए।" इसी बयान के बाद गंभीर को काफी लोगों ने घेरा था जिसमें भारतीय एक्सपर्ट्स भी शामिल थे। लोगों का कहना था कि गंभीर अब भारत के हेड कोच हैं तो उन्हें बयान देते समय इसका ध्यान रखना चाहिए।