RCB के स्टार की धुआंधार पारी, न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी जीत; दक्षिण अफ्रीका की फाइनल से पहले करारी हार 

NZ vs SA, Zimbabwe T20 Tri-Series, Tim Seifert
मैच के दौरान न्यूजीलैंड टीम (Photo Credit: X/@ZimCricketv)

NZ vs SA 5th Match Zimbabwe T20 Tri-Series: जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी20 ट्राई-सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन उससे पहले इनके बीच पांचवें मैच में भिड़ंत हुई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 15.5 ओवर में ही 135/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Ad

रीजा हेंड्रिक्स के अलावा अन्य दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और कप्तान रासी वैन डर डुसेन 14 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। रुबिन हरमन ने 10 रन का योगदान दिया और फिर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। डेवाल्ड ब्रेविस को नंबर चार पर भेजा गया लेकिन उनका जादू नहीं चला और वह 13 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने भी निराश किया और उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन आया। गिरते विकेटों के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और 37 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। जॉर्ज लिंडे 15 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान मिचेल सैंटनर, जैकब डफी और एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

टिम साइफर्ट ने न्यूजीलैंड को दिलाई आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर टिम साइफर्ट ने 51 रन जोड़े। इस साझेदारी में कॉनवे का योगदान 19 रनों का रहा। रचिन रवींद्र फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 5 रन ही बना पाए। वहीं मार्क चैपमैन ने भी निराश किया और 9 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, एक छोर से साइफर्ट रन बनाते रहे और डैरिल मिचेल (20*) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंच दिया। साइफर्ट ने 48 गेंदों में 66 रन नाबाद बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के भी शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications