न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज बने टिम साउदी, दिग्गज को छोड़ा पीछे 

New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series
टिम साउदी - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) अपने देश के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साउदी हैं।

टिम साउदी ने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान किया। इस मैच में साउदी ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए थे और इन्हीं तीन विकेट के साथ साउदी ने इंटरनेशनल मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 697 विकेट लेकर विटोरी को पीछे छोड़ दिया।

टिम साउदी ने अपने कुल 351 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.38 की औसत से 697 विकेट लिए लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 33 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने 442 मैचों में कुल 705 विकेट लिए हैं। इस दौरान 9 विकेट उन्होंने आईसीसी के मैचों के लिए थे। लिहाजा, अगर सिर्फ न्यूजीलैंड की बात करें तो अपने देश के लिए विटोरी ने 696 विकेट लिए थे, जबकि साउदी अभी तक 697 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस तरह से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है।

तीनों फॉर्मेट में साउदी का प्रदर्शन

साउदी ने 90 टेस्ट मैचों में 29.10 की औसत और 2.99 की इकॉनमी रेट से 353 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 64 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।

वहीं, 154 वनडे मैचों में 5.44 की इकॉनमी रेट और 33.46 की औसत से उन्होंने 210 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 33 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।

इसके अलावा उन्होंने 107 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.16 की इकॉनमी रेट और 23.72 की औसत से 134 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में साउदी का बेस्ट बॉलिंग फिगर 18 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment