BAN vs NZ: 'अपने करियर की सबसे खराब पिच देखी', न्‍यूजीलैंड की जीत के बावजूद खुश नहीं दिखे कप्‍तान टिम साउदी

Bangladesh New Zealand Cricket
न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबर रही

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) को चार विकेट से मात दी, लेकिन कीवी कप्‍तान टिम साउदी (Tim Southee) पिच से नाखुश दिखे। इस जीत के साथ कीवी टीम ने दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टिम साउदी ने कहा कि उन्‍होंने अपने करियर में यह सबसे खराब पिच देखी। बता दें कि बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच कुल 178.1 ओवर का मैच हुआ, जिसमें कुल 36 विकेट गिरे। इसमें से 30 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। टेस्‍ट मैच में सबसे कम गेंदें फेंके जाने के मामले में यह तीसरा टेस्‍ट बना। इस मैच में कुल 1069 गेंदें डाली गई। साउदी का मानना है कि पिच को गेंदबाजों के अधीन बनाया गया, जिससे मुकाबला अटपटा रहा।

टिम साउदी ने मैच के बाद कहा, 'यह संभवत: मेरे करियर की सबसे खराब पिचों में से एक रही। बल्‍ले और गेंद के बीच का संतुलन गेंदबाजों के पक्ष में ज्‍यादा दिखा। मेरे ख्‍याल से 170 ओवर (178.1) के मैच से इस बात को अच्‍छी तरह समझा जा सकता है। हमारे लड़कों के लिए यहां जीत हासिल करना बड़ी खुशी की बात रही।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह अच्‍छा टेस्‍ट मैच नहीं रहा। यह मुश्किल विकेट जरूर था। बड़ी मुश्किल से रन बन रहे थे। छोटे पल और मैच के दौरान साझेदारियां महत्‍वपूर्ण रही। वहीं अन्‍य मैचों को देखें तो मेरे ख्‍याल से स्थितियां गेंद और बल्‍ले के बीच कुछ बेहतर हैं और इन पर आसानी से ध्‍यान नहीं जाता।'

नजमुल हुसैन शंटो को पिच से कोई तकलीफ नहीं थी और उन्‍होंने कहा कि बांग्‍लादेश ने सिलहट में टेस्‍ट जीतने के बाद सीरीज जीतने के लिए अपनी घरेलू परिस्थितियों को फायदा उठाने की कोशिश की।

शंटो ने कहा, 'जब हम टेस्‍ट खेल रहे थे तब हम यहां सुधार के लिए नहीं आए थे। यह अभ्‍यास की जगह नहीं। हम जीतने के लिए प्रयासरत थे। टेस्‍ट जीतने की तैयारी महत्‍वपूर्ण है, लेकिन हमें निश्चित ही ऐसी परिस्थितियों का फायदा उठाने की जरुरत है। हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्‍छे विकेट तैयार करके तैयारी कर सकते हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now