न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने गेंदबाजी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की। साउदी ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेत को आउट करके अपना 700वां विकेट पूरा किया। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विट्टोरी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने अपने 18 साल के लंबे करियर में 696 विकेट चटकाए थे।
टिम साउदी की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने एक बेहतरीन कैच स्लिप पर पकड़ा। उन्होंने फुल लेंथ डाइव लगाते हुए सिर्फ एक हाथ से ही कैच पकड़ लिया और उनकी इस जबरदस्त फील्डिंग को देखकर हर कोई हैरान था। आप भी देखिए माइकल ब्रेसवेल ने किस तरह ये शानदार कैच पकड़ा।
टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 350 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं
टिम साउदी की अगर बात करें तो टेस्ट मैचों में वो अभी तक 90 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान 350 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वहीं 154 वनडे मुकाबलों में 210 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 107 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 134 विकेट टिम साउदी ने लिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड को कई मुकाबले अपनी गेंदबाजी के दम पर जिताए हैं। इसके अलावा साउदी जरूरत पड़ने पर बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
आपको बता दें कि माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने 267 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पारी चौथे दिन 126 रनों पर सिमट गई थी और मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम दूसरे मैच को जरूर जीतकर वापसी करना चाहेगी।