न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया टेस्ट मुकाबला (NZ vs SL) बेहद ही रोमांचक रहा। हर एक क्रिकेट प्रेमी को अंतिम मौके तक यह पता लगा पाना मुश्किल रहा कि कौन सी टीम बाजी मारेगी। हालाँकि, अंत में मेजबान न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। अपनी टीम की रोमांचक जीत के बाद कप्तान टिम साउदी काफी खुश नजर आये। साउदी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले डैरिल मिचेल और केन विलियमसन की भी सराहना की। मिचेल ने दोनों पारियों में अहम योगदान दिया और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।
अंतिम दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन बनाने की जरूरत थी और उन्होंने कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए। वहां से कप्तान केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत को उम्मीदों को बनाये रखा। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले मिचेल दूसरी पारी में शतक नहीं पूरा कर पाए और 81 रन बनाकर आउट हुए लेकिन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई और 121 रन बनाये।
टिम साउदी ने डैरिल मिचेल के पहली पारी में 102 रनों को अहम बताया। उन्होंने कहा,
डैरिल की पहली पारी एक बड़ा टर्निंग पॉइंट थी और इससे हमें वापसी का मौका मिला।
टिम साउदी ने केन विलियमसन को बताया वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने आखिरी ओवर में एक चौका लगाया और फिर आखिरी गेंद पर बाई का एक रन लेकर अपनी टीम के पाले में मैच कर दिया। साउदी ने विलियमसन की तारीफ की और कहा,
वह एक वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी हैं, और ऐसे खिलाड़ी विभिन्न परिस्थितियों और विभिन्न स्थितियों में प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। यहां तक कि जब वह युवा थे , तब भी वह ऐसे व्यक्ति थे जिस पर निर्भर कर सकते थे। हमने उस आखिरी बाउंड्री के साथ भी उनकी क्लास देखी, जब उन्होंने मैदान के बड़े हिस्से में दो फील्डरों को चकमा दिया। बस जिस शांति के साथ वह ऐसा करते हैं वह समूह के लिए अच्छा है। क्रीज़ में वह कितने शांत हैं, यह देखकर हम सभी भी शांत रहते हैं।