न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, मात्र 20 गेंद पर जिता दिया मैच; कई बड़े बल्लेबाज हुए ढेर

New Zealand v Papua New Guinea - ICC Men
टिम साउदी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की

Tim Southee Brilliant Performance in The Hundred Tournament : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में जबरदस्त कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने बर्मिंघम फोनिक्स की तरफ से खेलते हुए काफी घातक गेंदबाजी की और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। टिम साउदी को उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टिम साउदी की अगर बात करें तो वह अपनी स्विंग और सीम के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड की कंडीशंस स्विंग गेंदबाजों के लिए काफी मुफीद होती है और टिम साउदी ने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।

टिम साउदी ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए

द हंड्रेड टूर्नामेंट का 28वां मैच बर्मिंघम फोनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम निर्धारित 100 गेंद पर सिर्फ 118 रन ही बना सकी। टॉम एल्सोप ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए और इमाद वसीम ने भी 29 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए। टिम साउदी की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे ट्रेंट रॉकेट्स के बल्लेबाज ढेर हो गए। टिम साउदी ने 20 गेंद पर सिर्फ 12 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान 13 डॉट बॉल डाली।

टार्गेट का पीछा करने उतरी बर्मिंघम की टीम ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम ने 4 विकेट खोकर 93 गेंद पर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। बर्मिंघम की तरफ से बेन डकेट ने 16 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। जबकि जैकब बेथेल ने 29 गेंद पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली।

आपको बता दें कि महिलाओं के मुकाबले में जरूर बर्मिंघम फोनिक्स को हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्मिंघम फोनिक्स वुमेंस टीम ने निर्धारित 100 गेंद पर 6 विकेट खोकर 112 रन बनाए और जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 97 गेंद पर 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now