ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली रोमांचक हार को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 2nd Test: Day 4

न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम एक समय जीत की स्थिति में थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। इसको लेकर टीम के कप्तान टिम साउदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श के बीच हुई साझेदारी की वजह से उनकी टीम ये मुकाबला हार गई।

ऑस्ट्रेलिया ने क्राइस्टर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 279 रनों के टार्गेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कंगारु टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से ये टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। 279 के टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 34 रन तक 4 और 80 रन तक टीम के 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद निचले क्रम में मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। एलेक्स कैरी ने नाबाद 98 रन बनाए।

मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी की वजह से हमें मिली हार - टिम साउदी

मैच के बाद बातचीत के दौरान टिम साउदी ने टीम को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

ये काफी बेहतरीन टेस्ट मैच था। मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने हमारी टीम की कमर ही तोड़ दी। आखिर के दौरान थोड़ा बहुत एक्साइटमेंट था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब आप दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ खेलते हैं तो फिर ऐसा हो सकता है। हार के बावजूद इस सीरीज से कई सारे पॉजिटिव निकलकर हमारे लिए सामने आए।

Quick Links