न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रीलंका की टीम अगर सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करती है तो फिर वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जा सकते हैं। हालांकि टिम साउदी का कहना है कि वो श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि अब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल में जाने की जंग है। भारतीय टीम के लिए सिंपल सा फॉर्मूला ये है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतें और डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएं। हालांकि अगर भारतीय टीम ये मैच हार जाती है तो फिर उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंका उस टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत गई तो फिर वो क्वालीफाई कर जाएंगे।
हालांकि श्रीलंका की टीम अगर 1-0 से सीरीज में जीत हासिल करती है या फिर सीरीज ड्रॉ रहती है तब वो फाइनल में नहीं जा पाएंगे। भारत को एलिमिनेट करके फाइनल में जाने के लिए श्रीलंका को हर-हाल में कीवी टीम के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करनी ही होगी। हालांकि अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में हरा दिया तो फिर श्रीलंका वहीं पर बाहर हो जाएगी और फिर न्यूजीलैंड सीरीज के रिजल्ट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
हमारा फोकस पूरी तरह से श्रीलंका सीरीज पर है - टिम साउदी
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा है कि वो श्रीलंका के WTC फाइनल की राह मुश्किल कर देंगे। उन्होंने कहा, 'अब हमारा फोकस श्रीलंका सीरीज के ऊपर है। हम निश्चित रूप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो चुके हैं लेकिन श्रीलंका को अगले दो हफ्ते में काफी कोशिश करनी होगी।'