वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 के पहले आयोजित हुई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के दाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद, उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। उनके वर्ल्ड कप में खेलने पर भी संशय था लेकिन उन्हें टीम को ज्वाइन करने की इजाजत दी गई और वह रविवार को भारत आ भी गए। इस बीच दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया। साउदी ने बताया कि उनका चोटिल अंगूठा अभी भी नरम है लेकिन उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है और वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी समय मैच फिट हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान, फील्डिंग करते समय साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में जो रुट का कैच लेने के प्रयास में वो चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह मुकाबले में अपने स्पेल के शेष ओवर नहीं डाल पाए थे और बाद में, बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बाद में पुष्टि हुई कि दिग्गज गेंदबाज के अंगूठे की हड्डी टूट गई है और सर्जरी की जरूरत पड़ेगी।
टिम साउदी ने अपनी चोट को लेकर दिया अपडेट
मंगलवार को न्यूजीलैंड टीम अहमदाबाद पहुँची, जहाँ उनका पहला मुकाबला इंग्लैंड से 5 अक्टूबर को है। अहमदाबाद में साउदी ने कहा अपने अंगूठे और गेंदबाजी को लेकर अपडेट देते हुए बताया,
यह अभी भी थोड़ा नरम है, जहाँ स्पष्ट रूप से प्लेट के चारों तरफ थोड़ा सा घाव और हल्की सुन्नता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह सिर्फ इसकी आदत डालने और कुछ गेंदबाजी करने के बारे में है। मैंने पिछले कुछ हफ्तों में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए यह आपके भार को वापस लाने के साथ-साथ अंगूठे को प्रबंधित करने के बारे में है। पिछले दो सप्ताह काफी अलग रहे। यहां पहुंचने के लिए समय के खिलाफ थोड़ी दौड़ थी, लेकिन यहां पहुंचने में कामयाब रहा।
न्यूजीलैंड की तरफ से अपने दिग्गज गेंदबाज के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्धता को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि वह इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। हालाँकि, साउदी ने इस बात की उम्मीद जताई कि रिकवरी प्रक्रिया ठीक से जारी रखते हुए, समय पर फिट हो जायेंगे।