न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इस वजह से नहीं किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कप्तान ने बताया बड़ा कारण

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Previews

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है लेकिन न्यूजीलैंड ने अभी तक अपनी टीम नहीं घोषित की है। इसके पीछे कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को हुई बारिश की वजह से वो टॉस से पहले ही प्लेइंग इलेवन तय करेंगे। हालांकि टिम साउदी ने ये भी बताया कि लगभग पूरी टीम सेट है और केवल एक स्थान को लेकर अभी संशय की स्थिति है।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। हालांकि टीम साउदी अभी भी इंतजार कर रहे हैं और कंडीशंस के हिसाब से वो अपनी प्लेइंग इलेवन तय करेंगे।

मौसम की वजह से हम कल प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे - टिम साउदी

वेलिंग्टन में बुधवार को बारिश हुई है और इसी वजह से साउदी टॉस से पहले तय करेंगे कि इस पिच पर चौथा तेज गेंदबाज खिलाना सही रहेगा या फिर स्पेशलिस्ट स्पिनर मिचेल सैंटनर को वो खिला सकते हैं। उन्होंने कहा,

प्लेइंग इलेवन के ज्यादातर खिलाड़ी तय हैं। हमें बस आखिरी बार देखना होगा, क्योंकि मौसम उस तरह का हो गया है। हमें ये फैसला करना होगा कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज या फिर स्पिनर को खिलाना है। डेवोन कॉनवे इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं तो उनकी जगह विल यंग ओपन करेंगे।

आपको बता दें कि इस मैच में कीवी टीम की तरफ से तीन तेज गेंदबाज टिम साउदी, मैट हेनरी और विलियम ओ 'राउरके हिस्सा लेंगे। अब टीम को ये फैसला करना है कि चौथे तेज गेंदबाज के रुप में स्कॉट कुगेलाइन को खिलाया जाए या नहीं। अगर ओवरकास्ट कंडीशंस रहा तो फिर कीवी टीम कुगेलाइन को मौका दे सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now