पूर्व कप्तान को टेस्ट सीरीज के दौरान Playing 11 से किया जाएगा ड्रॉप? कोच ने दिए संकेत 

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ियों का चयन चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले टिम साउदी को भी स्क्वाड में चुना या है, जिनका इस साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें टीम की कमान सौंपीं गई थी। लेकिन सीरीज में कीवियों को 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और इसके बाद साउदी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था।

Ad

गौरतलब हो कि साउदी अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम कर रहे हैं, ताकि उनके प्रदर्शन में सुधार आ सके। भारत में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 28.70 की औसत से 20 विकेट झटके हैं। बेंगलुरू में 12 साल पहले 64 रन देकर 7 विकेट हासिल करना उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

न्यूजीलैंड की रणनीति और कोच का साउथी पर विचार

कीवी टीम पहले टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाह रही है। अगर वे दो गेंदबाजों के साथ उतरते हैं, तो मैट हेनरी संभवतः विल ओ'रूर्के के साथ मिलकर खेलेंगे, जिन्होंने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में शामिल किए जाते हैं, तो यह साउथी के अनुभव और बेन सियर्स की गति के बीच का मुकाबला होगा। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने श्रीलंका सीरीज के बाद साउथी के साथ हुई चर्चाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में पद छोड़ने के उनके फैसले का मैंने भी सपोर्ट किया है और उन्होंने ये फैसला टीम के हित के लिया है।

Ad

स्टीड ने कहा कि अगर तीन तेज गेंदबाज चुने जाते हैं, तो हेनरी या साउथी को निचले क्रम में रन बनाने होंगे। वे दोनों अर्धशतक बना चुके हैं, हम हमेशा टीम में संतुलन के बारे में सोचते हैं।

साउथी लय को फिर से हासिल करने के लिए गेंदबाजी कोच जैकब ओरम के साथ काम कर रहे हैं और इस दौरान अपनी पुरानी वीडियोस का विश्लेषण भी कर रहे हैं। स्टीड ने कहा, 'टिम के साथ मेरी बातचीत से उन्हें पता चला कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से उस स्थिति में वापस नहीं आना चाहते हैं।'

वहीं, केन विलियमसन के कमर में खिंचाव की इंजरी से उबर रहे हैं। इस वजह से विल यंग के पहले टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की संभावना है। विलियमसन दूसरे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications