भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव, बदल गया टीम का कप्तान

Sri Lanka v New Zealand - 2nd Test Cricket Match, Day 4 - Source: Getty
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है

Tom Latham replaces Tim Southee as NZ Test Captain: हाल ही में श्रीलंका में शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार झेलनी वाली न्यूजीलैंड टीम की अगली चुनौती भारत का दौरा है। इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने बड़ा फैसला लिया और उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। साउदी की जगह अब इस जिम्मेदारी को टॉम लैथम संभालेंगे, जो पहले भी कई मौकों पर टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की कप्तानी को एक बड़ा सम्मान बताया लेकिन अब उन्होंने खुद के प्रदर्शन पर पूरा ध्यान लगाने की बात कही है।

टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर क्या कहा?

न्यूजीलैंड के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके टिम साउदी ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले को टीम के हित में बताया और कहा,

"एक ऐसे प्रारूप में ब्लैककैप्स की कप्तानी करना जो मेरे लिए बहुत खास है, एक पूर्ण सम्मान और विशेषाधिकार रहा है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को पहले रखने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह टीम के लिए सबसे अच्छा फैसला है। मेरा मानना है कि आगे बढ़ने के लिए मैं जिस तरह से टीम की सबसे अच्छी सेवा कर सकता हूं, वह मैदान पर अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना और विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टेस्ट जीतने में मदद करना है। मैं हमेशा की तरह अपने साथियों का समर्थन करना जारी रखूंगा, विशेष रूप से रोमांचक युवा गेंदबाजों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बनाने के लिए। मैं टॉम को भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं और वह जानता है कि मैं उसकी यात्रा में उसका समर्थन करने के लिए वहां रहूंगा, जैसा कि उसने वर्षों से मेरे लिए किया है।"

न्यूजीलैंड के लिए साल 2008 में करियर की शुरुआत करने वाले टिम साउदी ने टेस्ट में 382 विकेट लेने के अलावा 2115 रन भी बनाए हैं। उन्होंने साल 2022 में कप्तानी संभाली थी और 14 मैच में टीम को लीड किया। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड को 6 मैच में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। वहीं टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड की 9 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 4 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications