भारत (India Cricket team) ने रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में दिल्‍ली टेस्‍ट के तीसरे दिन 6 विकेट से पराजित किया। मैच के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच मजेदार बातचीत हुई। अक्षर पटेल ने मजेदार अंदाज में जडेजा से पूछा कि आपने इतनी अच्‍छी गेंदबाजी इसलिए की ताकि पटेल गेंदबाजी क्रीज से दूर रहे।रविंद्र जडेजा ने घुटने की सर्जरी के बाद लंबे समय बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी। मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दोनों टेस्‍ट में रविंद्र जडेजा प्‍लेयर ऑफ द मैच बने। जडेजा ने दिल्‍ली टेस्‍ट में करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 42 रन देकर सात विकेट लिए। उन्‍होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए।वहीं अक्षर पटेल ने दोनों टेस्‍ट में अर्धशतक जमाए जबकि कुछ ही ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट लिया। मैच के बाद अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के बीच मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर अपलोड किया है। अक्षर पटेल ने पूछा, 'सर, मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही है। अक्षर को बॉलिंग नहीं देना है, इसलिए ऐसा बॉल डाल रहे हो क्‍या?' जडेजा ने जवाब में कहा कि भारतीय पिचों पर स्पिनर्स की भूमिका और जिम्‍मेदारी बढ़ जाती है। अपनी सफलता के बारे में बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को स्‍वीप और रिवर्स स्‍वीप खेलना पसंद है। मेरी कोशिश स्‍टंप पर गेंदबाजी करने की थी। अगर वो चूके और गेंद नीचे रही तो गेंद जाकर स्‍टंप्‍स पर लगे। यही हुआ जब पांच गेंदें स्‍टंप्‍स पर लगीं।' BCCI@BCCIFrom setting the stage on fire & discussing tactics to sharing moments of laughter The all-round duo of @imjadeja & @akshar2026 chats after #TeamIndia win the nd #INDvAUS Test - By @RajalArora FULL INTERVIEW bit.ly/3xFUMzz171597From setting the stage on fire & discussing tactics to sharing moments of laughter 🔥😎The all-round duo of @imjadeja & @akshar2026 chats after #TeamIndia win the 2️⃣nd #INDvAUS Test 👍 👍 - By @RajalArora FULL INTERVIEW 🎥 ⬇️bit.ly/3xFUMzz https://t.co/gAqNvrvRHOबता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 61/1 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 113 रन पर समेटा। भारत ने 4 विकेट खोकर 115 रन का लक्ष्‍य हासिल किया। भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट को एक पारी और 132 रन के अंतर से जीता था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।