Todd Greenberg replaces Nick Hockley as new Cricket Australia CEO: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉक्ली ने अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी और अब उनकी जगह लेने वाले के नाम का खुलासा हो गया है। टॉड ग्रीनबर्ग को उनका रिप्लेसमेंट चुना गया है। वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के CEO और नेशनल रग्बी लीग के पूर्व CEO ग्रीनबर्ग को लंबे समय से हॉक्ली का विकल्प माना जा रहा था। अपने वर्तमान रोल के कारण उनका खिलाड़ियों के साथ रिश्ता काफी अच्छा है और साथ ही वह न्यू साउथ वेल्श में फर्स्ट-ग्रेड क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
टॉड ग्रीनबर्ग की ज्वाइनिंग पर सीए चेयरमैन ने दिखाई खुशी
ग्रीनबर्ग की ज्वाइनिंग को लेकर सीए चेयरमैन माइक बेर्ड काफी खुश दिखाई दिए। बेर्ड के मुताबिक ग्रीनबर्ग को ये अच्छे से पता है कि कैसे आर्थिक बढ़ोत्तरी करानी है और साथ ही वह नई चीजों में हाथ डालने से भी नहीं घबराते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं काफी खुश हूं कि ग्रीनबर्ग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनेंगे। टॉड अपने साथ इस भूमिका में काफी अनुभव लेकर आएंगे क्योंकि वह नेशनल रग्बी लीग को लीड कर चुके हैं। साथ ही वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के भी CEO पद पर तैनात हैं। उनके पास स्टेडियम मैनेजमेंट का भी अनुभव है।"
ग्रीनबर्ग ने भी दिखाया नए रोल को लेकर उत्साह
हाल ही में सीए और एसीए के बीच एक संधि पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसमें ग्रीनबर्ग की भूमिका अहम रही थी। 2022 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो ग्रीनबर्ग भी दौरे का हिस्सा बने थे। उन्होंने सीए में अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साह दिखाया है।
उन्होंने कहा,
"ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट के इस बेहद अहम पद पर काबिज होने का मौका मिलने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। एक ऐसे खेल से जुड़ा रहूंगा जिसे बचपन से मैं प्यार करता हूं। खेल काफी तेजी से पूरी दुनिया में बढ़ रहा है और इसमें नए-नए मौके भी बन रहे हैं तो यह क्रिकेट के लिए काफी अच्छा समय है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट शीर्ष पर अपना स्थान बनाए रखे इसको लेकर कुछ चुनौतियां भी दिख रही हैं।"