Harbhajan Singh on Rohit Sharma's batting position: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। रोहित अपने खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचना झेल रहे हैं और अब नौबत यहां तक आ गई है कि उन्हें अपनी ओपनिंग पोजीशन भी छोड़नी पड़ सकती है। इसके पीछे बड़ा कारण उनका पिछले पांच टेस्ट मैचों में फ्लॉप होना और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल का बेहतरीन प्रदर्शन है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट (IND vs AUS) नहीं खेला था लेकिन वह 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले मैच में नजर आएंगे। हालांकि, उनका बल्लेबाजी क्रम क्या होगा, इसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस बीच हरभजन सिंह ने भी रोहित की बैटिंग पोजीशन को लेकर अपनी राय दी है।
रोहित शर्मा बतौर ओपनर खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पा रहे और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट हो जा रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने मिले मौके को अच्छे से भुनाया और पर्थ में ओपनिंग करते हुए अच्छा काम किया। कैनबरा में खेले गए अभ्यास मैच में रोहित ने ओपनिंग नहीं की। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल को भी पारी की शुरुआत करने दी और खुद नंबर 4 पर आए। हालांकि, नए क्रम पर रोहित कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि राहुल ने 44 गेंदों में 27 रन बनाए और फिर रिटायर्ड आउट हुए।
रोहित शर्मा को नंबर 3 से नीचे नहीं आना चाहिए - हरभजन सिंह
पीटीआई से बात करते हुए, रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम को लेकर हरभजन सिंह ने कहा:
"मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। रोहित या तो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे और केएल राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे, या फिर वह नंबर तीन के नीचे बल्लेबाजी नहीं करेंगे। रोहित के लिए नंबर छह टीम के हित में नहीं होगा। बल्लेबाजी क्रम में आपके टॉप 4 चार स्तंभ होने चाहिए और टॉप ऑर्डर में रोहित जैसा कोई टॉप में जबरदस्त ही होगा।"
बता दें कि रोहित शर्मा ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रेड बॉल क्रिकेट में ओपनिंग करना शुरू किया था और तब से वह लगातार ऐसा करते आए हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह मौजूदा हालात में किस क्रम पर आने का फैसला करते हैं।