Fans calls selfless to Rohit Sharma after leaving opening: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डे-नाइट टेस्ट की तैयारी के लिए भारतीय टीम कैनबेरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था जिसके बाद दूसरे दिन 50-50 ओवर का खेल शुरू करा गया। बारिश के कारण मैच को फिर 46-46 ओवर का करना पड़ा। हालांकि, इस कम ओवर वाले मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं उतरे। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ही फिर से मौका दिया है।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पिंक बॉल से अभ्यास करना शुरू कर दिया था, लेकिन अभ्यास मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला रहा। हालांकि, जब टीम शीट आई थी तभी रोहित के ओपनिंग नहीं करने के संकेत मिल गए थे। टीम शीट में उनका नाम पांचवें स्थान पर लिखा हुआ था। रोहित द्वारा ओपनिंग छोड़ने की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है और लोग उन्हें सेल्फलेस कप्तान बता रहा हैं। आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर रोहित की तारीफ वाले कुछ ट्वीट पर।
रोहित शर्मा को बताया गया सेल्फलेस कप्तान
("मैं कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को सपोर्ट करता हूं। रोहित जो भी करते हैं वह भारतीय टीम के लाभ के लिए ही करते हैं। सबसे अधिक सेल्फलेस लीडर।")
("मैं काफी खुश हूं कि रोहित शर्मा ने केएल और यशस्वी को ओपनर के तौर पर भेजा। यह पहला सेल्फलेस काम है जो मैंने उनसे देखा है।")
("रोहित शर्मा अपनी ओपनिंग पोजीशन केएल राहुल के लिए त्यागेंगे। जलने वाले उन्हें असुरक्षित बताते हैं। भारत को कभी रोहित शर्मा जैसा कप्तान नहीं मिलेगा। याद रखना।")
("टीम के लिए IPL सैलरी का त्याग, केएल राहुल के लिए ओपनिंग का त्याग, टीम के लिए अपना माइलस्टोन त्यागा। भारत को कभी रोहित शर्मा जैसा सेल्फलेस कप्तान नहीं मिलेगा।")
("केएल राहुल के ओपनिंग स्पॉट के लिए रोहित शर्मा ने सच में त्याग किया है। यह करने के लिए बहुत अधिक टीम स्प्रिट चाहिए। सबकुछ ईमानदारी और रणनीति के लिए है। देखना होगा कि आने वाले मैचों में टीम को इसका क्या फायदा मिलेगा। सेल्फलेस खिलाड़ी का स्मैश।")