Tokyo Olympics के शूटिंग इवेंट में आज फिर से भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पदक की बड़ी उम्मीद मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मी एयर पिस्टल के क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई। क्वालीफाइंग राउंड में 53 शूटर्स ने हिस्सा लिया और टॉप 8 ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
मनु भाकर ने 6 राउंड में 575 अंक हासिल किये और 12वें स्थान पर रही, वहीं यशस्विनी देसवाल ने 574 अंक हासिल किये और वह 13वें स्थान पर रही।
मनु भाकर ने 98, 95, 94, 95, 98, 95 के शॉट लगाए और अंत में क्वालीफाई करने से चूक गईं। वहीं दूसरी तरफ यशस्विनी ने 94, 98, 94, 97, 96, 95 के शॉट लगाए।
टॉप 8 में चीन की रैंक्सीन जियांग (587), ग्रीस की एना कोराकाकी (585), ROC (रूस) की विटालिना बत्साराश्किना (582), चीन की यूएमेई लिन (579), फ्रांस की मथिल्डे लमोले (578), बुल्गारिया की एन्टोअनेटा कोस्तादिनोवा (578), यूक्रेन की ओलेना कोस्टेविच (577) और फ्रांस की सेलिन गोबरविल (577) ने क्वालीफाई किया।