इंग्लैंड के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने हैदराबाद टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी। अपने टेस्ट डेब्यू में ही उन्होंने सात विकेट लेकर बड़ा कारनामा किया। हालांकि जब हार्टले अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद डालने आए तो फिर युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने उस पर छक्का लगा दिया। इसको लेकर हार्टले ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल पहले बल्लेबाज नहीं हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ छक्का लगाया है और ना ही वो आखिरी बल्लेबाज हैं। आगे भी उनके खिलाफ बैटर अटैक करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वो एक स्पिनर हैं।
हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हरा दिया और इस जीत में टॉम हार्टले का योगदान सबसे अहम रहा। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज टॉम हार्टले की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आये और पूरी टीम 202 रनों पर ढेर हो गई। हार्टले ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। इसी वजह से इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही।
बल्लेबाज स्पिनर्स को अटैक करने की कोशिश करते ही हैं - टॉम हार्टले
पहले टेस्ट मैच के बाद टॉम हार्टले ने अपनी मानसिकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के उस छक्के को लेकर प्रतिक्रिया दी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक हार्टले ने कहा,
यशस्वी जायसवाल पहले बल्लेबाज नहीं हैं जिन्होंने मेरे खिलाफ छक्का लगाया है और ना ही वो आखिरी बल्लेबाज होंगे। एक स्पिनर के तौर पर लोग आपके पीछे पड़ेंगे ही। अगर लोग मेरे खिलाफ अटैक करते हैं तो इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे तब एक अलग मानसिकता से गेंदबाजी करनी होती है। आप सोचते हैं कि गेंद में कोई कमी नहीं थी, बल्कि बल्लेबाज उस तरह से खेलना चाहता है। तब आपको भी उसी तरह से खेलना चाहिए।