World Cup 2023 : न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से एक और खिलाड़ी बाहर 

India Cricket WCup
ट्रेनिंग के दौरान न्यूजीलैंड टीम

5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पहला ही मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला है। 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भिड़ेंगी। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड कैंप से एक बुरी खबर आ रही है और तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) मुकाबले से बाहर हो गए हैं। नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के बाहर होने की घोषणा कुछ दिनों पहले ही कर दी गई थी, अब साउदी भी बाहर हो गए हैं। कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने दिग्गज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया और बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ दाएं हाथ का तेज गेंदबाज चयन के लिए नहीं उपलब्ध रहेगा।

Ad

टिम साउदी को इंग्लैंड के खिलाफ हालिया संपन्न ही वनडे सीरीज के अंतिम मैच में फील्डिंग के समय दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी और सर्जरी कराकर अभी कुछ दिन पहले ही भारत लौटे हैं। अहमदाबाद में पहुंचकर साउदी ने बताया कि उनका अंगूठा अभी नरम है और उन्होंने थोड़ी बहुत ही गेंदबाजी करने की शुरुआत की है। शायद, इसी वजह से न्यूजीलैंड अपने प्रमुख गेंदबाज को पहले मैच में खिलाकर जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

टॉम लैथम ने जताई टिम साउदी के जल्दी उपलब्ध होने की उम्मीद

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच से पूर्व रिपोर्टर्स से बात करते हुए, लैथम ने साउदी को लेकर कहा,

केन और साउदी दोनों नहीं होंगे। वह (साउदी) चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है और सर्जरी के बाद लगभग दो सप्ताह हो गए हैं, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही रिकवर हो जायेंगे। यह एक दिन-प्रतिदिन की प्रक्रिया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें कि केन विलियमसन के बाहर होने की पुष्टि टीम के पहले वार्म-आप गेम से पूर्व ही हो गई थी। हालाँकि, उन्होंने दोनों वार्म-अप में बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। वहीं साउदी रविवार को भारत आये हैं और उन्होंने उन दोनों ही मुकाबलों में शिरकत नहीं की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications