विश्व कप से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम चोटिल हो गये हैं। कीवी टीम 1 जून को विश्व कप में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जिसमें लैथम का खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे अभ्यास मैच में विकेटकीपिंग के दौरान लैथम की अंगुली में फ्रेक्चर हो गया हैै।
सूत्रों के अनुसार टॉम लैथम विश्व कप के लिये न्यूज़ीलैंड टीम के साथ इंग्लैंड के लिये रवाना होंगे, मगर कार्डिफ में खेले जाने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा लैथम विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैच में भी हिस्सा नही ले पाएंगे।
अगर टॉम लैथम तय समय तक अपनी चोट से उबर नहीं पायेंगे तो उनकी जगह टॉम ब्लंडेल को टीम में मौका मिलेगा। ब्लंडेल ने अब तक अपना एकदिवसीय पर्दापण नहीं किया है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ब्लंडेल का विश्व कप में पर्दापण तय नजर आ रहा है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता गैविन लार्सन ने इस मामले पर कहा कि, “लैथम विश्व कप के वार्म अप मैचों में खेलेगें या नहीं इसका फैसला हम उनकी दिन प्रति दिन की हालात देखकर करेंगे, जो कि मेडिकल स्टाफ और स्पोर्ट स्टाफ की निगरानी में होगी।”
इसके साथ ही मुख्य चयनकर्ता ने स्टैंड बाई के विकल्प का भी जिक्र किया। कीवी स्टैंडबाई में टिम सैफर्ट और बीजे वाटलिंग के रूप में दो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौजूद हैं। लार्सन ने आगे कहा, “दोनों ही तैयार हैं, टिम सैफर्ट उंगली की चोट से उबर कर वापस आए हैं, जो कि ठीक है और बीजे वाटलिंग अच्छा कर रहे हैं। हमारे पास अल अलग विकल्प मौजूद हैं।” गौरतलब है कि आगामी 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में विश्व कप खेला जाना है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।