वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की
न्यूजीलैंड ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टॉम लैथम ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वेस्टइंडीज द्वारा निर्धारित 302 रनों के टार्गेट को उनकी टीम 40 ओवर तक हासिल करना चाहती थी और इसी हिसाब से उन्होंने बल्लेबाजी की।

न्यूजीलैंड ने बारबाडोस में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने इस टार्गेट को 47.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान टॉम लैथम को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मिचेल सैंटनर को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (3 मैचों में 51 रन और 4 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। न्यूजीलैंड की किसी टीम ने 37 साल बाद वेस्टइंडीज में जाकर वनडे सीरीज जीती है।

हमने इस मैच में कई बेहतरीन साझेदारी की - टॉम लैथम

मैच के बाद टॉम लैथम ने कीवी टीम की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

टीम की जीत में योगदान देना काफी अच्छा रहा। हमने उन्हें दबाव में रखा। हमने अपने आपके लिए 40 ओवरों का टार्गेट सेट कर रखा था। पहले दो मैचों में हमने पार्टनरशिप नहीं बनाए थे लेकिन इस मैच में हमने कई साझेदारी बनाई। हमें पता था कि ये विकेट अच्छी थी। यहां तक कि जब वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए थे तब भी हमें पता था कि वो मैच में आगे नहीं हैं। हमने इसके बाद विकेट लेकर वापसी की। हमें पूरा भरोसा था कि हम इस टार्गेट को चेज कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता