न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) का फॉर्म मौजूदा वर्ल्ड कप में गिरता जा रहा है। कीवी टीम ने बुधवार को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी शिकस्त सही। न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 32वें मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के हाथों 190 की विशाल शिकस्त का सामना करना पड़ा।
सात मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ कीवी टीम वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है।
न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी शिकस्त से निराश कप्तान टॉम लैथम ने मैच के बाद कहा, 'हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था। हम क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डर डुसेन के बीच साझेदारी के बाद दबाव में थे। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बड़ा था। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से हमें वो साझेदारी करनी चाहिए थी, लेकिन हम पूरी तरह नाकाम रहे। कॉक और डुसेन ने शानदार पारी खेली।'
लैथम ने आगे कहा, 'हमें दक्षिण अफ्रीका को 330 रन के स्कोर तक रोकना चाहिए था, जो कि बेहतर होता। यह छोटा ग्राउंड था और पिच अच्छी थी। मगर हम पहले 10 ओवर में ज्यादा कुछ कर नहीं सके थे। मेरे ख्याल से प्रोटियाज टीम ने खुद को बड़ी अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। हम साझेदारी नहीं कर सके, जो कि निराशाजनक बात रही।'
न्यूजीलैंड की टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है, जिसके बारे में बात करते हुए कप्तान टॉम लैथम ने कहा, 'हम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रहे हैं। हम जल्द ही इस पर ध्यान देंगे और बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर पूरा ध्यान लगाएंगे। हम एक रात में खराब टीम नहीं बन गए हैं।'
न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पाकिस्तान से भिड़ेगी। कीवी टीम की कोशिश जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करने की होगी, वहीं वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का सफर समाप्त करने पर भी होगी।