बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
New Zealand v Bangladesh - 2nd Test: Day 3
New Zealand v Bangladesh - 2nd Test: Day 3

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पहली पारी में हुई शानदार पार्टनरशिप हमारे लिए काफी अहम साबित हुई। टॉम लैथम ने रॉस टेलर के विकेट को लेकर भी बयान दिया।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 117 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया और इसके साथ ही दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 521 रन बनाए थे और जवाब में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 126 और फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 278 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को उनके दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड की शानदार जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड की इस जबरदस्त जीत को लेकर टॉम लैथम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

हम सीरीज में 1-0 से पीछे थे और हमें कुछ एरिया में सुधार करने की जरूरत थी। पहली पारी में हमारी साझेदारी काफी शानदार रही थी। रॉस टेलर की गेंद पर कैच लेने की बात करूं तो मुझे इससे पहले इतना दबाव पहले कभी नहीं महसूस हुआ था। बल्ले से योगदान देकर काफी अच्छा लगा। हमने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमारी ये जीत काफी शानदार रही। रॉस टेलर की कमी हमें स्लिप में काफी खलेगी। स्लिप कैचिंग उनके बिना अब वैसी नहीं रह जाएगी।

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मुकाबला जीता था लेकिन न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज ड्रॉ करा लिया।

Quick Links

Edited by Nitesh