CWC 2023 : विराट कोहली की तारीफ में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया, बताई दिग्गज बल्लेबाज की सबसे बड़ी खासियत 

India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में भारत के पहले मुकाबले में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बेहतरीन पारी खेली और अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी। इसके बाद से ही उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है और अब दिग्गज बल्लेबाज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी (Tom Moody) ने भी प्रतिक्रिया दी है। मूडी के मुताबिक कोहली वनडे क्रिकेट की गति को अच्छी से समझते हैं और इस मामले में दूसरों से काफी आगे हैं।

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 6 विकेट से मिली जीत के साथ की। हालाँकि, यह जीत आसान नहीं रही, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, एकसमय भारत का स्कोर 2/3 था और टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। यहाँ से विराट कोहली और केएल राहुल (97*) ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रन जोड़े और भारत की जीत की राह आसान कर दी। कोहली ने 116 गेंदों में छह चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने अहम मौके पर विराट कोहली कोहली का कैच छोड़कर मौका गंवा दिया - टॉम मूडी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए टॉम मूडी ने कहा कि विराट कोहली वनडे गेम की गति को दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से बेहतर समझते हैं। उन्होंने कहा,

विराट कोहली वनडे क्रिकेट की गति को समझते हैं और वनडे क्रिकेट की गति उन्हें समझती है। ऑस्ट्रेलिया ने खेल के महानतम 50 ओवरों के खिलाड़ियों में से एक को आउट करने का सुनहरा मौका गंवा दिया और यह वास्तव में मैच का एक महत्वपूर्ण क्षण था और इसके बारे में कोई सवाल नहीं था।

आपको बता दें की विराट कोहली को अपनी पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला था। दाएं हाथ का बल्लेबाज 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था और उसी समय जोश हेजलवुड की गेंद पर मिचेल मार्श ने उनका कैच छोड़ दिया और इसके बाद कोहली ने कोई मौका नहीं दिया। अगर वह कैच पकड़ा गया होता, तो शायद ऑस्ट्रेलिया की पकड़ और मजबूत हो जाती।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment