भारत (India Cricket team) और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का हाई वोल्टेज मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। भारत-पाक मैच को लेकर विशेषज्ञों की राय जानने को मिलती जा रही है और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) ने भी अपनी राय प्रकट की है।
मूडी ने कहा कि भारत-पाक मुकाबले में मोहम्मद शमी को जरूर मौका मिलना चाहिए। शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बुमराह पीठ में समस्या के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए।
शमी ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में आखिरी ओवर किया और तीन विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी।
मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में बातचीत करते हुए कहा, 'शमी ने भले ही कम गेंदबाजी की हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने जो एक ओवर किया, उसने टीम के मानसिक पक्ष को जरूर मजबूत किया।'
याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन कोविड-19 की चपेट में आने के कारण तेज गेंदबाज नहीं खेल सके थे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं शमी के साथ जाना पसंद करूंगा। मैं बस उनके अनुभव के साथ जाना चाहूंगा। निश्चित ही पहले दो स्थानों पर भुवी और अर्शदीप रहेंगे। मेरा मानना है कि बड़े टूर्नामेंट्स में आप के पास बड़े खिलाड़ी होने चाहिए। शमी के पास अनुभव है और वह बड़े खिलाड़ी भी हैं।'
टॉम मूडी ने भारत को पाकिस्तान से मजबूत टीम करार दिया है। मूडी ने कहा, 'असली मुकाबला यह होगा कि कैसे भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का सामना करेंगे। अगर भारतीय बल्लेबाज सफल हुए तो मैच पर नियंत्रण उनका होगा।'