आईपीएल के हर सीज़न में हमे कोई ना कोई ऑरेंज केप जीतने वाला बल्लेबाज मिलता है। लेकिन कुछ सीज़न में ऐसे भी बल्लेबाजी रहें हैं जिन्होने ऑरेंज केप न जीतते हुए भी दूसरे सीज़न ऑरेंज केप जीतने वाले खिलाड़ियों से भी ज्यादा रन बनाये हैं। आइये इसी कड़ी में नज़र डालते हैं एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजो
#1 विराट कोहली - 973 रन
विराट कोहली ने आईपीएल के नौवें संस्करण 2016 में 16 मैचों की 16 पारियों में 973 रन बनाए। ये अब तक के आईपीएल के सफर में किसी एक संस्करण या टूर्नामेंट के दौरान बनाया गए सर्वोच्च रन हैं। इस सीज़न में 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाने वाले कोहली 4 बार नाबाद पवेलियन लौटे। जबकि इस सीरीज के दौरान उनका उच्चतम स्कोर 113 रन रहा जो कि उनका अब तक के आईपीएल में भी सर्वोच्च स्कोर है।इस अकेले सीज़न में ही उन्होंने चार शतक और 7 अर्धशतक जड़े।
#2 डेविड वॉर्नर - 848 रन
वर्ष 2016 में ही डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 17 मैचों की इतनी ही पारियों में 60.57 के औसत से 848 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 93 रन रहा।इस संस्करण में 151.42 के स्ट्राइक रेट के साथ खेले वार्नर ने 9 अर्धशतक जड़े हालांकि वो कोई शतक नहीं जड़ पाये।क्रिस गेल के नक्शे कदम पर चलते हुए डेविड वार्नर दूसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे स्थान पर होते हुए भी बाकी वर्षों के ऑरेंज केप धारकों को पछाड़ दिया।
#3 केन विलियिमसन - 735
2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले केन विलियमसन ने कप्तानी के अलावा बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया और 17 मैचों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए।
#4 क्रिस गेल - 733 रन
वर्ष 2012 के आईपीएल सीज़न 5 में क्रिस गेल उस वर्ष के ऑरेंज केप धारक रहे। इस सीज़न में उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 733 रन बटोरे।इस सीज़न के दौरान गेल ने एक शतक के साथ ही सात अर्धशतक भी ठोके। 160 की स्ट्राइक रेट से खेले इस बल्लेबाज का इस दौरान उच्चतम स्कोर 128* रन रहा
#5 माइक हसी - 733 रन
आईपीएल के छठे सीज़न 2013 में माइक हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 17 मैचों की इतनी ही पारियों में 733 रन बनाए। इस दौरान माइक हसी ने 3 बार नाबाद रहते हुए 6 बार पचासा जड़ा हालांकि वो शतक जडने में सफल नहीं हो सके। उनका इस सीरीज में उच्चतम स्कोर 95 रन रहा।
#6 क्रिस गेल - 708 रन
वर्ष 2013 में ही गेल ने 16 मैचों की 16 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 708 रन अपने खाते में जोड़े। इस संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर 175* रन रहा जो कि अब तक के आईपीएल इतिहासकार का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है।इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा।ये अब तक के आईपीएल सफर के दौरान पहली बार देखने को मिला जब उस सीज़न में रन बनाने में दूसरे स्थान पर मौजूद बल्लेबाज ने दूसरे सालों के ऑरेंज केप धारक से ज्यादा रन बनाये।
#7 एबी डीविलियर्स - 687 रन
2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल तक ले जाने में एबी डीविलियर्स का अहम योगदान रहा। उन्होंने 16 मैचों में 52.84 की औसत से 687 रन बनाए। इस बीच उस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट तीसरे स्थान पर रहे थे।
#8 ऋषभ पंत- 684
पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते हुए पंत ने 14 मुकाबलों में 52.61 की औसत और 173.60 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए। वो सबसे ज्यादा रन बनाना की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे थे।
#9 रॉबिन उथप्पा - 660 रन
साल 2014 में ऑरेंज कैप जीतने वाले रॉबिन उथप्पा ने 16 मैचों में 660 रन बनाए हैं। इस बीच उनकी औसत 44 और स्ट्राइक रेट 137.78 का रहा।
#10 केएल राहुल - 659
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 2018 में खेलते हुए केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 14 मुकाबलों में 54.91 की औसत से 659 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी भी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 158.41 का है।