लगभग दो सालों से रन बनाने के लिए जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई वनडे सीरीज़ में एक के बाद एक लगातार तीन अर्धशतक बनाकर अपने आलोचकों का मुँह बंद करा दिया है। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार भी मिला। यह सम्मान उन्हें सात सालों के अंतराल के बाद मिला है। इसके साथ ही वह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार जीतने वाले भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी बन गए हैं।
धोनी ने अब तक कुल 78 एकदिवसीय श्रृंखलायों में खेलते हुए 7 बार 'मैन ऑफ द सीरीज़' पुरस्कार जीता है और सबसे ज्यादा बार इस सम्मान को हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह 11वें नंबर पर हैं। ऐसे में इस पुरस्कार को जीतने वाले दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बारे में जानना बहुत दिलचस्प होगा।
तो आइए उन दस खिलाड़ियों के बारे में जानें जिन्होंने सबसे ज़्यादा बार 'मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता है:
#10. रिकी पोंटिंग (मैन ऑफ़ द सीरीज़- 7; कुल सीरीज़- 77)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और महान बल्लेबाज़, रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में खेली 77 एकदिवसीय श्रृंखलायों में 7 बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता है। उन्होंने धोनी की तरह 7 बार ही यह सम्मान अर्जित किया है लेकिन उनसे सिर्फ एक श्रृंखला कम खेली है जिसकी वजह से वह इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे।
#9. सौरव गांगुली (मैन ऑफ़ द सीरीज़- 7; कुल सीरीज़- 75)
एक अन्य भारतीय बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान, जिनकी कप्तानी में धोनी ने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी, सौरव गांगुली ने अपने करियर में खेली 75 एकदिवसीय श्रृंखलायों में से सात बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ जीतने का सम्मान हासिल किया है।
इस सूची में वह विराट कोहली के साथ दूसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है। अपनी कप्तानी में सौरव गांगुली ने भारत को सबसे पहले विदेशी सरज़मीं पर जीतना सीखाया और विदेशों में खेली हरेक श्रृंखला में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
#8. युवराज सिंह (मैन ऑफ़ द सीरीज़- 7, कुल सीरीज- 71)
भारत के सर्वश्रेष्ठ आल-राउंडरों में से एक युवराज सिंह ने अकेले दम पर भारत को कई श्रृंखलाएं जिताई हैं। सम्भवतः वह सौरव गांगुली और फिर एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे हैं, इसलिए उनका शुमार भारत के महान मैच विजेता खिलाड़ियों में होता है। युवी ने अपने करियर में खेलीं कुल 71 एकदिवसीय श्रृंखलाओं में 7 बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता है।
लेकिन इनमें सबसे ख़ास था विश्व कप 2011 में मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीतना। इस विश्व कप में युवी ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी।
#7. क्रिस गेल (मैन ऑफ़ द सीरीज़- 7, कुल सीरीज़- 68)
'यूनिवर्सल बॉस' क्रिस गेल 68 एकदिवसीय श्रृंखलाओं में 7 बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीतकर इस सूची में सातवें नंबर पर हैं। भले ही गेल दुनिया भर में खेली जानी वाली विभिन्न टी-20 लीग्स का हिस्सा हैं लेकिन फिर भी उन्हें अपने शानदार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए याद किया जायेगा।
#6. विराट कोहली (मैन ऑफ द सीरीज़- 7; कुल सीरीज़- 51)
भारतीय कप्तान और वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विराट कोहली, बड़ी तेज़ी से सचिन तेंदुलकर के बनाये सैंकड़ों रिकॉर्डों को तोड़ते जा रहे हैं। अपने एक दशक लंबे करियर में कोहली ने कुल 51 एकदिवसीय श्रृंखलाओं में 7 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता है।
#5. हाशिम अमला (मैन ऑफ द सीरीज़- 7; कुल सीरीज़- 47)
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ इस सूची में विराट कोहली के बाद पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े हैं लेकिन अपने करियर में खेली 47 श्रृंखलाओं में 7 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीतना सच में एक बड़ी उपलब्धि है।
#4. विव रिचर्ड्स (मैन ऑफ द सीरीज़ अवार्ड्स- 7; कुल सीरीज-40)
सर विव रिचर्ड्स इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने 40 एकदिवसीय श्रृंखलाएं में खेलते हुए 7 बार यह सम्मान अर्जित किया है। उस दौर में सीमित ओवर क्रिकेट चूँकि कम खेला जाता था इसलिए रिचर्ड्स इस सूची में चौथे नंबर पर रह गए, अन्यथा वह अपने पायदान में सुधार कर सकते थे।
#3. शॉन पोलक (मैन ऑफ द सीरीज़- 9; कुल सीरीज़- 60)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और जैक कैलिस के बाद दूसरे सबसे महान ऑलराउंडर, शॉन पोलक, इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में खेली कुल 60 श्रृंखलायों में 9 बार मैन ऑफ द सीरीज़ बनने का सम्मान मिला। दुनियाँ के महान बल्लेबाज़ों की इस सूची में एक गेंदबाजी ऑल-राउंडर की उपस्थिति सचमुच में एक बड़ी उपलब्धि है।
#2. सनथ जयसूर्या (मैन ऑफ द सीरीज़ -11; कुल सीरीज- 111)
श्रीलंकाई महान सलामी बल्लेबाज़ ने अपने शानदार करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, उनमें से एक इस सूची में हैं। अपने शानदार एकदिवसीय करियर में जयसूर्या ने 111 श्रृंखलाओं में शिरकत करते हुए कुल 11 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता है। इस मामले में वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।
#1. सचिन तेंदुलकर (मैन ऑफ द सीरीज़- 15; कुल सीरीज़ - 108)
क्रिकेट की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जो इस खिलाड़ी के नाम ना हो। 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे ज़्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी हैं। अपने लगभग दो दशक लंबे एकदिवसीय करियर में मास्टर ब्लास्टर ने कुल 108 श्रृंखलाओं में खेलते हुए रिकॉर्ड 15 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का सम्मान अर्जित किया है। विराट कोहली भले ही सचिन द्वारा बनाए कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हों लेकिन, उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने में भारतीय कप्तान को काफी वक़्त लगेगा।