7. शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। वॉर्न अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 1000 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम इन्हीं की कप्तानी में विजेता बनी थी।
मौजूदा समय में वॉर्न राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न ने विक्टोरिया बिटर, पेप्सी, मैकडॉनल्ड्स और कई और अधिक ब्रांडों के विज्ञापन करके करोड़ों की कमाई की है।
6. ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। जिनको आज भी कई युवा बल्लेबाज अपना आदर्श मानते हैं। लारा ने 430 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, और उनमें 21,000 से अधिक रन बनाए हैं। वह टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
लारा सालों तक भारत की मशहूर टायर कंपनी MRF के ब्रांड ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। इसके अलावा लारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ प्रतियोगिताएं खेल चुके हैं। लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने में भी अहम योगदान दिया है।