3. विराट कोहली
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली के टक्कर का कोई बल्लेबाज नहीं हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी कोहली ने हर जगह अपने आप को साबित किया है। यही वजह है कि आज दुनियाभर में कोहली को वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। कुछ ही सालों में कोहली ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है।
दूसरी तरफ कमाई के मामले में भी कोहली ने भारत के बॉलीवुड स्टार्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारत के अलावा दूसरे देशों की भी विज्ञापन कंपनियां कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना पंसद करती हैं। आईपीएल में कोहली का जलवा देखने लायक है 2018 में इनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 करोड़ का भुगतान किया था।
इन सब के अलावा कोहली पेप्सी, वाल्वोलिन, गूगल, हीरो मोटो कॉर्प, कोलगेट, टिसोट, टूयम, मान्यावर आदि जैसे अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर है। टायर कंपनी MRF ने इनको अपने बल्ले पर स्टिकर लगाने के 8 सालों के लिए 100 करोड़ रूपये दिए हैं।