#2 विराट कोहली (3)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अक्सर बड़ी टीमों के खिलाफ और जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। विराट वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद करते रहे हैं। कोहली को ऑस्ट्रेलिया में उछाल लेती गेंद रास आती है और वह वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने में भी कामयाब रहे हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे प्रारूप में 15 मैचों में 3 शतक बनाये हैं और इस दौरे पर अगर भारत वनडे सीरीज सीरीज में विजय हासिल करने की सोच रहा है तो इसके लिए विराट कोहली के बल्ले का चलना बहुत ही जरूरी होगा।
#1 रोहित शर्मा (4)
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। खास करके जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर खेलते हैं तो उनकी बल्लेबाजी में और निखार आता है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर वनडे प्रारूप में 19 मुकाबलों में 4 शतक बनाए हैं। रोहित दौरे पर भारत के लिए वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में भारतीय टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी।