3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं 

भारतीय क्रिकेट टीम 
भारतीय क्रिकेट टीम 

#2 विराट कोहली (295)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला टी20 में खूब चला है। विराट ने इस साल टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट ने टीम के लिए निरंतर रन बनाये हैं और रोहित की कमी पूरी करने की कोशिश की है। विराट ने इस साल 10 मुकाबलों में 141.82 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाये हैं। विराट का सर्वाधिक स्कोर 85 रन है , जो कि इन्होंने इस साल की आखिरी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बनाया था।

#1 केएल राहुल (404)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के लिए 2020 काफी शानदार रहा है। राहुल ने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए इस साल सर्वाधिक रन बनाये हैं। टी20 में राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में अहम रोल निभाया है और भारत की बल्लेबाजी की अहम कड़ी साबित हुए हैं। राहुल ने इस साल 11 टी20 मुकाबलों की 10 पारियों में 44 से ज्यादा की औसत से 404 रन बनाये हैं। राहुल के नाम इस साल टी20 में 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar