#2 एबी डीविलियर्स (82 रन)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है और इसका श्रेय काफी हद तक एबी डीविलियर्स को भी जाता है। डीविलियर्स ने विराट की खराब फॉर्म का असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया है। इनके पास मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता है , जो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने में सहायक साबित होती है। डीविलियर्स ने इस सीजन अंतिम के दो ओवरों में कुल 30 गेंदे खेली हैं और 82 रन बनाये हैं।
#1 रविंद्र जडेजा (112 रन)
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम के लिए निचले क्रम में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नजर आए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन उसका मध्यक्रम कमजोर कड़ी साबित हुआ है, ऐसे में जडेजा ने सीनियर प्लेयर के रूप में निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और चेन्नई को कई मैचों में अच्छे स्कोर तक ले जाने में मदद की है। जडेजा ने इस सीजन अंतिम दो ओवरों में कुल मिलाकर 45 गेंदें खेली है और उन्होंने 112 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 248.88 का रहा है।