साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज 

केएल राहुल 
केएल राहुल 

#2 केएल राहुल (404)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारत के लिए पिछले कुछ समय से विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल इस साल टी20 में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो या आईपीएल, राहुल ने अपने बल्ले से हर जगह जमकर रन बनाये हैं। आईपीएल में भी इस साल केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इस साल भारत के लिए राहुल ने 11 टी20 मैचों में 44.88 की औसत से 404 रन बनाये हैं। उन्होंने 4अर्धशतक भी जड़े। राहुल का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 57 रन है।

#1 मोहम्मद हफीज (415)

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने इस साल टी20 में जबरदस्त प्रददर्शन करते हुए इस बात को गलत साबित कर दिया कि टी20 सिर्फ युवाओं का ही खेल है। हफीज ने इस प्रारूप में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। हफीज ने इस साल खेले 10 टी20 मैचों में 83 की लाजवाब औसत से 415 रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 99 रन है। हफीज का स्ट्राइक रेट भी 152 से ज्यादा का है।

Quick Links