#2 हारिस रऊफ (16)
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने के बाद हारिस रऊफ को 24 जनवरी 2020 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू का मौका मिला था। रऊफ ने इस साल अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है उनके विकेट भी निकाले हैं। इस साल पाकिस्तान के लिए खेले 11 टी20 मुकाबलों में रऊफ ने 43 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 372 रन खर्च किए और 16 विकेट चटकाए हैं। रऊफ का इस साल टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 29 रन देकर 3 विकेट लेना है।
#1 लुंगी एनगीडी (17)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी के लिए टी20 प्रारूप में यह साल जबरदस्त रहा है। इस साल एनगीडी ने अपनी गेंदबाजी से जमकर विकेट निकाले हैं। साल 2020 में एनगीडी टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस साल दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले 9 मैचों में एनगीडी ने 349 खर्च करते हुए 17 विकेट चटकाए हैं। एनगीडी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट लेना है।