भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जब वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब इस प्रारूप में उतनी मजबूत नहीं थी। साल 1983 ने वनडे विश्व कप जीतकर भारत ने इस प्रारूप में अपना दबदबा बनान शुरू किया। शुरूआती समय में भारतीय बल्लेबाज इस प्रारूप के हिसाब से खुद को नहीं ढाल पाए थे जिसका खामियाजा भारत को कई बार भुगतना पड़ा।
भारतीय बल्लेबाज उस समय टेस्ट के हिसाब से बल्लेबाजी करते थे और वनडे में उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहता था। कई भारतीय दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज इस प्रारूप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 34 शतक बनाये थे लेकिन वनडे में उनके नाम एक ही शतक है।
यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक बनाये हैं
वनडे में भारतीय टीम जब भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाती थी तब टीम को वहां खराब प्रदर्शन के कारण शर्मिंदा होना पड़ता था। भारत के पास उतने अच्छे बल्लेबाज नहीं थे और कई बार केवल सचिन तेंदुलकर ही मैदान में अकेले संघर्ष करते रहते थे। सचिन के साथ जब, सहवाग, गांगुली, युवराज और धोनी जैसे बल्लेबाज आये तब भारतीय टीम इस प्रारूप में विदेशों में भी जाकर अच्छा करने लगी। भारतीय टीम के वर्तमान बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना डंका बजाय है और टीम को ऑस्ट्रेलिया में बड़े-बड़े स्कोर बनाने में मदद की है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 3 सबसे बड़े स्कोर की चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 309/3, पर्थ, 12 जनवरी 2016
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के पहले ही मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। शिखर धवन का विकेट जल्द ही गिरने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। विराट 91 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित ने एक बड़ी पारी खेली और 163 गेंदों में 171 रन बनाये। रोहित की इस पारी की बदलत भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 309 रन बनाये। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया और पांच विकेट से मैच जीत लिया।
#2 323, कैनबरा , 20 जनवरी 2016
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2016 में हुयी वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर और फिंच की शानदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाये।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने शिखर का बखूबी साथ दिया। दोनों जब तक मैदान में थे तब भारत लक्ष्य की तरफ आसानी से बढ़ रहा था। शिखर और विराट दोनों ने ही शतकीय पारियां खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज नाकाम रहे और भारत की पारी 49.2 ओवर में 323 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 25 रन से जीतने में कामयाब रहा।
#1 331/4, सिडनी, 23 जनवरी 2016
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के चार मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने आखिरी मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल की। इस मैच में टीम में मौका मिलने पर मनीष पांडेय ने कमाल की शतकीय पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवर में 7 विकेट खोकर 330 रन बनाये थे।
जवाब में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 99, शिखर ने 78 और मनीष ने 104* रन की लाजवाब पारी खेली। इन सभी की मदद से भारत ने 49.4ओवर में 4 विकेट खोकर 331 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।