Highest Partnership for the 4th wicket : क्रिकेट के मैदान में एक बल्लेबाज के व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ही पार्टनरशिप का भी अहम योगदान रहता है। 2 बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम तक पहुंचा सकती है। जिसमें बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी बन जाते हैं। क्रिकेट के सबसे रोचक फॉर्मेट में से एक वनडे क्रिकेट में हमने अब तक के इतिहास में कई एक से एक बड़ी पार्टनरशिप को देखा है।
इसी तरह से मिडिल ऑर्डर में चौथे विकेट की पार्टनरशिप भी खास तौर पर शुमार रही है। बुधवार को पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में इतिहास रच दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी को निभाया और कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक चौथे विकेट की सबसे बड़ी 3 साझेदारी के बारे में।
3.महेंद्र सिंह धोनी- युवराज सिंह: 256 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने करियर में कई बार साथ मिलकर टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट लिखी है। इसी तरह धोनी और युवराज की जोड़ी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे मैच में कमाल किया। इन दिनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की। जिसमें युवराज सिंह ने 150 और धोनी ने 134 रन बनाए।
2.मोहम्मद रिजवान-सलमान आगा: 260 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में 12 फरवरी 2025 को खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 260 रन बना डाले। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 122 और सलमान आगा ने 134 रन की पारी खेली और इस ऐतिहासिक साझेदारी को अंजाम दिया।
1.मोहम्मद अजहरूद्दीन-अजय जडेजा, 275* रन
भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व में दो सबसे बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में शुमार रहे मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय जडेजा ने कई बार कमाल किया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को अपने दम पर काफी मैच जीताए हैं। अजहरूद्दीन और जडेजा ने इसी दौरान साल 1998 में एक खास रिकॉर्ड बनाया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे मैच में दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 275 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी। इसमें अजहर ने 153* और अजय जडेजा ने 116* रन बनाए थे।