#2 विराट कोहली (82*), मोहाली, 2016
साल 2016 में आयोजित टी20 विश्व कप भारत में खेला गया था। सुपर 10 ग्रुप के तहत खेले गए मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ था। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरस से आरोन फिंच ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली तथा अन्य बल्लेबाजों की छोटी पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने 160 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की एक शानदार पारी खेली और भारत को मैच जिताया। विराट ने 51 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले।
#1 विराट कोहली (90*), एडिलेड , 2016
2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम के लिए पहले ही टी20 मैच में विराट कोहली ने अपने टी२० करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया साथ ही यह व्यक्तिगत स्कोर टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। विराट ने 55 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाये और इस दौरान 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े। विराट की शानदार पारी और भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारत ने 37 रन से यह मैच अपने नाम किया था।