भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल टी20 में यादगार रहा है। इस साल भारतीय टीम ने तीन टी20 सीरीज खेली और तीनों ही सीरीज अपने नाम की। न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में 5-0 से हराना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना खास उपलब्धि है। भारत ने साल की आखिरी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराते हुए सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम की इस साल सफलता के पीछे टीम के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम के बल्लेबाजों ने इस साल जमकर रन बनाये हैं और गेंदबाजों ने भी बखूबी साथ दिया है।
टी20 प्रारूप में अक्सर बल्लेबाजों की पारी के दौरान चौके और छक्के देखने को मिलते हैं और जो बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान जितने अधिक चौके और छक्के लगता है , उसकी टीम को उतना ही फायदा मिलता है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने भी इस साल अपनी पारियों के दौरान चौके और छक्कों की मदद से खूब रन बटोरे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल टी20 मैच की एक पारी में चौके और छक्के लगाते हुए सर्वाधिक रन बनाये हैं।
यह भी पढ़े : 3 बल्लेबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाये हैं
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चौके और छक्कों की मदद से 2020 में टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाये
#3 शिखर धवन (34) बनाम श्रीलंका
अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के लिए मशहूर शिखर धवन शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाते हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस साल तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला । इस मैच में धवन ने 36 गेंदों में 7 चौके और एक मात्र छक्के की मदद से 52 रन बनाये। अपनी इस पारी में शिखर ने 52 में से 34 रन चौके और छक्के की मदद से बनाये।