ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विश्व की कोई भी टीम कमजोर पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रारूप में विरोधियों को धूल चटाने में माहिर है। ऑस्ट्रेलिया इस प्रारूप में 5 बार विश्व कप ख़िताब जीत चुका है। एक समय ऑस्ट्रेलिया का इस प्रारूप में बहुत ज्यादा दबदबा था और दुनिया की कोई भी टीम इनके खिलाफ बराबरी की टक्कर नहीं दे पाती थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रारूप में अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से कई वर्षों तक विश्व क्रिकेट पर राज करती रही । इस टीम के पास जितने अच्छे गेंदबाज थे, उतने ही अच्छे बल्लेबाज भी थे।
बात की जाये भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया की इस प्रारूप में प्रतिद्वंदिता की तो पिछले कुछ वर्षों को अगर हटा दिए जाए तो ऑस्ट्रेलिया का इस पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 140 वनडे मैच खेले हैं जिसमे 78 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।
यह भी पढ़े : 3 खिलाड़ी जो IPL मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं
भारतीय टीम इस दौरे पर 27 नवंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के लिए यह दौरा मुश्किल रहने वाला है क्योंकि वॉर्नर और स्मिथ दोनों ही इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उपलब्ध हैं। भारत के गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोकने की तगड़ी चुनौती होगी।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन दिए हैं :
#3 उमेश यादव (82), सिडनी, 2016
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम वनडे सीरीज के चार मैच हार चुकी थी। सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कोई ढील नहीं दी थी। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम से फिंच और वॉर्नर की जोड़ी ज्यादा कारगर साबित नहीं हुयी और फिंच जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद कुछ और विकेट गिरने के बाद वॉर्नर ने मार्श के साथ मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वॉर्नर और मार्श ने शानदार शतक लगाए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने मात्र 8 ओवर में ही 82 रन लुटा दिए थे और एक विकेट लिया था।